हेलो दोस्तों स्वागत हे आप सभी का आज के इस न्यू ब्लॉग में तो दोस्तों आज के ब्लॉग में हम Short motivational quotes for students success 2024 हा तो दोस्तों आज का ब्लॉग स्टूडेंट के लिए हे क्यू की स्टूडेंट को सबसे जादा मोटिवेशन की जरूरत होती हे इसी को देखते हम motivational quotes for students success 2024 लेके आये हे तो दोस्तों अगर आपको भी ये मोटिवेशन ब्लॉग पसंद आये तो एक कमेन्ट जरुर कर देना और अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और आपको ऐसे ही मोटिवेशन ब्लॉग पड़ना पसंद हे तो आप इस वेबसाइट पर जाके पड़ सकते हो और में डेली इस वेबसाइट पर मोटिवेशन ब्लॉग पोस्ट करता हु और कमेन्ट जरुर कर देना धन्यवाद्
Short motivational quotes for students success 2024
आपमें से हर एक में महानता हासिल करने की क्षमता है। लेकिन स्वयं पर विश्वास करना, अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। अपनी सफलता की कल्पना करें, लगन से काम करें और कड़ी मेहनत और समर्पण की शक्ति को कभी कम न आंकें। हम जिस तेज़-तर्रार दुनिया में रहते हैं, उसमें अनुकूलनशीलता महत्वपूर्ण है
इतनी आसानी से हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी ज़िंदगी को बदल के दिखाओ
खुदको इतना मजबूत कर कोई क्या तुझे डराएगा
कर हौसला बुलंद इतना
जिससे हर एक तेरे सामने सर झुकाएगा
आज अगर आप 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हो सकते
तो कल आपको 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना होगा
एक दीपक खुद नहीं बोलता प्रकाश उसका परिचय देता है,
आप भी बोलने के बजाय अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाएं।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है
इस नए साल में नया मुकाम बनाना है
जिद है यह मेरी कि इस बार
कुछ अलग करके दिखाना है
सफलता उन्ही कामो को
करने से मिलती है,
जिन कामो को करने में
आपका मन नही लगता
अगर सफलता के दरवाजे तक पहुंचना है
तो उसके लिए मेहनत की चाबी को
तो घुमाना ही पड़ेगा
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
चहरे से सुन्दर बनाना तो भगवान् का काम है,
तुम शिक्षा से सुन्दर बनो,
क्योकि यकीन मानो लोग चहरा छोर टैलेंट से भी प्यार करते है
ज़िंदगी खेल भी उस के ही साथ खेलती है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
तकलीफ भले ही सबकी एक सी होती है , मगर हौंसले सबके अलग-अलग होते हैं ,
कोई निराश हो कर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
खोल दो पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी तो और उड़ान बाकी है,
ज़मीन नहीं है मंज़ील मेरी,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है
अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को
अपना दोस्त बनालो, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी
ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही मुश्किल है लेकिन कामयाबी भी
उन्ही को मिलती है जो मुश्किलों से डर कर रोया नहीं करते
कभी हार ना मानने वाले परिंदे हैं हम
इसलिए मुश्किले चाहे कितनी भी आ जाएं
मंजिल को पाकर ही लेंगे दम
Hindi motivation quotes
हर किसी की सफलता के पीछे उसके जीवन की मोटिवेशन होती है। हर इंसान कुछ अलग करना चाहता है, औरों से कुछ अलग दिखना चाहता है। इसके लिए मोटिवेशन की जरूरत महसूस करता है तो उसे कहीं और से नहीं अपने जीवन से ही मिलती है। सफलता के बाद उसी मोटिवेशन से आगे बढ़कर वह अन्य लोगों को भी उसी तरह उजाले की राह दिखाता है जिस तरह उसने अपनी सफलता का दीपक जलाकर अपना नाम रोशन किया है।
खुद में वह बदलाव करो जो आप दुनिया में देखना चाहते है।”
निराशा को छोड़ उम्मीद के जज्बात पालो
मेहनत से अपनी सफलता को
हासिल कर डालो
धीरज रखना भी एक तरह से कड़ी मेहनत का काम ही है और
ये इंसान तब तक करता है जब तक वो अपने कठिन परिश्रम से थक नहीं जाता
आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो
बहाने अक्सर वही लोग बनाते है जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक नहीं और जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक है उनके पास बहाने बनाने का वक़्त नहीं
अच्छे लोग और अच्छी किताबे तुरंत समझ मे आजाये ये ज़रूरी नहीं लेकिन इनको समझने के लिए वक़्त लेना गलत भी नहीं
आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको.. काफिला खुद बन जाएगा।
कोशिश करना वही लोग छोड़ देते है जिनको कामयाबी पाने की चाह नहीं होती वरना कामयाबी पाने वाले लोग कोशिश तो क्या कड़ी मेहनत करने से भी नहीं डरते
समस्या को पहली बार में सामना कर ने से मत
डरो क्योंकि सफल गणित भी ज़ीरो से शुरु हुआ
था l” – डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम
भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है
इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं
जब तक किसी काम को नहीं किया जाता,
तब तक वह असंभव है।
ज्ञान एक ऐसा निवेश है इसका मुनाफा हमारी जीवन के
अंत तक भी मिलता रहता है
बिना दूरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते
students success quotes
जो विद्यार्थी, किसी अन्य विद्यार्थी अथवा सहपाठी के टॉप करने पर यह सोचते हैं, कि उन्होंने यह सफलता रातों-रात हासिल की है, या फिर उसकी अच्छी किस्मत होने की वजह से उसने यह मुकाम हासिल किया है, उनका यह सोचना सरासर गलत है, क्योंकि सफलता किसी को भी एक झटके में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है।सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं
सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिये, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबराएंगे
“महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं
मेहनत अगर आदत बन जाए तो
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है
पहचान से जो काम मिलता है उसका कोई मोल नहीं होता है, लेकिन काम से जो पहचान मिलती है वो अनमोल होती है
अगर अगर 1% भी मौका मिलता है
तो पूरी जान लगा दो
कामयाबी मिलना तय है
नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है
भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं
तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते
संघर्ष की रात भले ही लंबी और अंधेरी हो
लेकिन सफलता की प्रकाशित सुबह आती जरूर है
. ज़िंदगी एक खेल की तरह है, अगर आप इसे एक खिलाड़ी की तरह खेल रहे हो, तो आप जीत जाओगे और अगर आप सिर्फ एक दर्शक की तरह देख रहे हो, तो आप केवल ताली बजा सकते हो, जीत नहीं सकते
अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है
तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
जिंदगी एक जंग है जहां
या तो जीत मिलती है या फिर सीख.
बहाने बनाने से कुछ नहीं मिलता कामयाबी हासिल करनी है तो ये सोचना शुरु कर दो की हां मै ये कर सकता हुँ
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है
Short motivational quotes
कई छात्र ऐसे होते हैं जो मेहनत तो करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलती है, जिसकी वजह से वे निराश होकर मेहनत करना ही छोड़ देते हैं और अपनी किस्मत को दोष देने लगते हैं, लेकिन उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि कई ऐसे सफल लोगों से सीख लेनी चाहिए। जिन्होंने तमाम असफलता के बाद सफलता हासिल की है, क्योंकि सफलता पाने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत, संघर्ष और कई असफलताओं से गुजरना पड़ता है। ऐसे बेहद कम लोग होते हैं जिन्हें बिना मेहनत और संघर्ष के ही अपनी मंजिल मिल जाती है
जैसा तुम सोचते हो वैसा ही बन जाते हो
तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते
सूरज चाहे जितना भी चमके, समन्दर नही सुखा सकता
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो
अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो
कोई और क्यों और करेगा
जो पसंद है वही मत करो, जो करना पड़ेगा वो पसंद करो
ख़ुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की
काबिलियत ऐसी बनाओ की तुम्हे गिराने के लिए कोशिश नहीं साज़िश की जाए
ज़िंदगी मे सफलता पाने की चाहत सभी को होती है पर ये मिलती उन्ही को है जिनके इरादों मे जान होती है
इंतज़ार मत करिये सही समय आता नहीं लाना पड़ता है
अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं
तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है
महान कार्य को करने का एक ही तरीका है जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें
शुरुआत करने का तरीका है कि
आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें
आज किताबों का हाथ पकड़ लोगे तो ,
कल काम मांगने के लिए लोगों के
पैर पकड़ने की नौबत नहीं आयेगी
Conclusion
हा तो दोस्तों केसा लगा आप को ये मोटिवेशन ब्लॉग केसा लगा अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो एक कमेन्ट जरुर करना और अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और इसी तरहे के ब्लॉग के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेना और कमेन्ट करना न भूले थंक यू
Read More