IAS motivation quotes in hindi 2024 | आईएस मोटिवेशन कोट्स 2024

हेलो दोस्तों वेलकम टू ने ब्लॉग में आप का स्वागत है आज के ब्लॉग में 2024 के बेस्ट IAS motivation quotes in hindi 2024 तो दोस्तों आज के ब्लॉग उन लोगो के लिए है ज्यो या तो वो आईएस बनने के लिए शोच रहे है या उनका सपना है तो दोस्तों आज के ब्लॉग में है उन लोगो को मोटिवेशन करंगे और दोस्तों आप लोगो को भी ये ब्लॉग पसंद आया आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना और एक लाइक और एक कमेन्ट कर देना थंक यू

IAS motivation quotes

जब समय किसी का इंतजार नहीं करता, तो आप सही समय का इंतजार क्यों करते हो! जो समय अभी चल रहा है, वही सबसे बेहतर समय है।


जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, यदि मान लोगे तो हार होगी और ठान लोगे तो जीत।


दर्द, गम, डर जो भी है, बस तेरे अंदर है। खुद के बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू भी एक सिकंदर है।।


बारिश की बूँदें भले ही छोटी होती हैं, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों के बहाव का कारण बन जाता है, ठीक उसी तरह हमारे द्वारा निरंतर किये गए छोटे-छोटे प्रयास जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।


घायल तो यहाँ हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा है।
जो रातों को कोशिशों में गँवा देते हैं, वही सपनों की चिंगारी को हवा देते हैं।


‘असंभव’ शब्द मूर्खों के शब्दकोश में होता है। ~
सीढ़ियों की जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है, मेरी मंजिल तो आसमान है, मुझे रास्ता खुद बनाना है।


मैं आभारी हूँ उन तमाम लोगों का, जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मुसीबतों से मैं अकेले ही निपट सकता हूँ।

अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी
लगे हुए हैं पर मैं I.A.S बन कर अपना और
अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा

बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने
कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा

जीवन की सबसे बड़ा पल वो होगा जब IAS बांके अपने माँ – बाप के साथ ऐसी फोटो लोगे

तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए सोचने
को तो सभी सोचते है IAS बनने की.IAS बाबू

मै तो पैदा हुआ हूँ U. P. S. C के लिए ,
और U. P. S. C को हासिल कर के रहूंगा
ये खुद से वादा है मेरा।

UPSC के EXAM का बस इतना सा फ़साना है,
कागज़ की copy है,बारिश का ज़माना है फिर
से दर्द है,आँखों में नमी है फिर आग का दरिया है,
फिर डूब के जाना है

मुश्किल तो बहुत आएंगी upsc क्लियर करने में
लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें
हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला
इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना
है तो बस upsc.

जब मेरा दिल टूटता है लगता है
U.P.S.C मुझसे नही होगा,मै
आँखे बन्द करता हूँ मुझे मेरे
शरीर पर वर्दी नजर आती है,
मेरे अन्दर से आवाज आती है
उठ UPSC तुझसे ही होगा

आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ UPSC की
तैयारी पर आज सुबह ही माँ का फ़ोन आया पूछ
रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल
आवाज आई आज से मेहनत दुगनी

जीवन की सबसे बड़ा पल वो होगा
जब IAS बांके अपने माँ – बाप
के साथ ऐसी फोटो लोगे

मेरा सपना है U. P. S. C का, इसे पाना मेरी
जिम्मेदारी है दिन रात सोते जागते U. P. S. C
का नाम लेता है किताबो से दिल जोडता हूँ पर
लोग है इसे पागलपन की बिमारी है।

जब तुम IAS कार से चलोगे तो तुम्हारी degree
और marks कोई नहीं पूछेगा लेकिन तुम्हारे दिमाग
और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो
इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा
है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है

success quotes

मैं इस वजह से Successful नहीं हूँ कि कुछ
लोगों को लगता है, कि मैं Successful हूँ मैं
इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है
कि मैं Successful हूँ

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझको जाग कर
पढ़ना ही होगा बड़ा सपना तूने देखा है उसे
पूरा करने के लिए तुझे दिन रत खुद से लड़ना ही होगा

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं

इज़्ज़त कमानी है इसीलिए I.A.S बनना चाहता
हूँ दौलत की भूख होती तो नौकरियां तो बहुत है

कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है

motivation images

Conclusion

अगर आपको भी ये ब्लॉग पसंद आये तो एक लिक्क और कमेन्ट जरुर कर देना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना और इसी तरहे के ब्लॉग पड़ने के लिए इस वेबसाइट को फोलो कर लेना

Read More :

motivational thoughts in Hindi 2024

Best Motivational Story In Hindi 2024

Best motivational wallpaper for mobile 2024

Best Sonu Sharma motivation line in Hindi 2024

5 Best motivation books in Hindi

Virat Kohli motivational quotes

Leave a Comment