Best motivational shayari love 2024| motivational shayari love 2024

हेलो दोस्तों स्वागत हे आप सभी का आज के इस न्यू ब्लॉग में तो दोस्तों केसे हो आप सभी लोग i होप आप सभी अछे होंगे तो दोस्तों मोटिवेशन वो सब्द हे जो किसी के अंदर जूनून भर सकता हे और अपने मजिल की और आगे बढ़ सकता हे तो दोस्तों आज का ब्लॉग Best motivational shayari love 2024 तो दोस्तों अगर आपको भी ये मोटिवेशन ब्लॉग पसंद आये तो एक कमेन्ट करके जरुर बताना और अपने सभी दोस्तों को शेयर जरुर करे इसी तरहे के मोटिवेशन ब्लॉग पड़ने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाके पढ़ सकते हे और कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बतना धनयवाद

motivational shayari love

self confidence, self-consciousness, power-2121159.jpg

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

अपने तो मारने में लगे पड़ें हैं,
मगर दुश्मन सीखा देंगे ,
कि जीना कैसे हैं !!!

रास्तें कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना हैं तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!!

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे !!

अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा

यदि परिस्थियों पर आपकी मजबूत पकड़ हैं
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं !!

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की हैं ,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजामी हैं !!!

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज ,
खुशि यों के विशाल फलों
से बेहतर और शक्तिशाली हैं !!!

उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं,
आप भी उड़े लेकिन उतना ही
जहां से जमीन साफ दिखाई देती हों

हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

अपने होंसलों को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा होंसला कितना बड़ा हैं !!!

यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं,
जो आपका जीवन बदलेगा,
तब आपको चाहिए की आप स्वयं को
शीशे में देखने की अवश्यकता हैं !!!

love success shayri

sunset, men, silhouettes-1807524.jpg

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते

ज़िंदगी कि हकीकत सिर्फ इतनी सी हैं
कि किसी को हद से ज्यादा अहमियत देने से
हम हर जगह से ठुकरा दिये जाते हैं !!!

ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की

किसी ने सच ही कहा था हमसे कि
चलते फिरते राहगीरों पर कभी भरोसा मत किया करो
क्योंकि जो आपको सुकून देता हैं वही
आपके दर्द कि सबसे बड़ी वजह बनाता हैं

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।

बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।
तेरी तलवार की धार से
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।

जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले सरिता तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
मिले समंदर तो इसके अंदर तलाश करिए ।।

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !

hindi shayri

जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

खींच अपने किस्मत की लकीरों को
तेरी अथेली इसका तलबगार रहेगी
छोड़ दरिया को समंदर तलाश कर
अबतो तेरी कश्ती भी उस पार रहेगी ।।

दीपक जलाता है टिमटिमाता है,
झुकता है संभल जाता है।
जला कर खुद को करता है उजाले को,
बनाना है तो सूरज की तरह बनो जिंदगानी में।
वरना चाँद भी आता है रात को,
सुबह होते ही निकल जाता है।

तुम बदल सकते हो अपने किस्मत की लकीरों को
हर कोई बदल नहीं सकता अपनी तकदीरों को
समय से आगे निकलना है तो पहचान बदल डालो
वर्ना वक्त भी धुंधला देता है पुरानी तस्वीरों को ।

हवावों से कह दो रुख बदल ले अपना
मेरे रफ़्तार से टकराकर बिखर जाएगीं
हम आधियों से उलझ कर आ रहे हैं
मेरे सामने ए कहाँ ठहर पाएंगी

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

अगर मुश्किलों में भी मुस्कुराना आ गया तुमको
तो समझो रिश्तों को निभाना आ गया तुमको
कई फरेब तुमसे बचके रास्ते बदल लेंगे
अगर झूठ को आइना दिखना आ गया तुमको

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी से समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो तज़रबा होगा

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

जीतोगे तुम भी अगर इरादा करो,
अपने आप से अगर वादा करो ।
पत्थरों की तरह मजबूत बनो जिंदगानी में,
यकीन खुद पर औरों से ज्याद करो।।

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

best motivation shayri

वक्त से बढकर पाने की चाहत रख
अपने दिल में जमाने की हसरत रख
लोग खुद ही चले आयेंगे तेरी कदमो मे
अगर कुछ कर गुजर जाने की हसरत रख।

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है..!

थक के ठहर जाना ये तेरी मंजिल ना थी
चार कदम और भी चलता मुश्किल न थी
तू अपनी तनहाइयों जी भर मुस्कुरा लिया होता
तेरे हाले दिल सुनाने को कोई महफ़िल न थी ।।

हौंसलो का तूफ़ान कभी ठरता नहीं है
टकरा के पत्थरो से कभी गिरता नहीं है
खुद ही बनानी पड़ती हैं किस्मत की लकीरें
नशीब है, कभी खुद से सवांरता नहीं है ।

अरमानो के पंख फैला ये आसमान तेरा है
जमीं से उस फलक तक सारा जहान तेरा है
तू अपने इरादों को और भी मजबूत करले
जिससे निकली है तीर वो तो कमान तेरा है

Motivational shayari on life

खुद पर तुम ऐतबार करो,
बदल सकते हो अपनी तकदीरों को
कोशिशो से मुकाम मिलता है,
कुरेदो मत हाथ की लकीरों को।

अपने कमजोरी को हथियार बना
अपने हुनर को और भी धारदार बना
जिसके डर से थर्राती है ये दुनिया
तू उसी को अपना पहला सिकार बना

कोशिश से मुश्किलों का हल निकलता है
फूल के बाद ही पौधे से फल निकलता है
आज अँधेरा हुआ है तो घबराना कैसा
सूरज तो अक्सर ही कल निकलता है ।।

तू अपनी मस्ती के समंदर में डूब जा
खुद की बनायी हस्ती के अन्दर डूब जा
ये तेरी दुनिया है तेरा अपना हुनर है
तैर कर पार कर जाएगा ऐसा जिगर है

अटल विश्वाश रखो मन को उदास मत करो
अपनी पहचान रखो औरों से आस मत करो

तुम तो दरिया हो हुनर मालूम होगा तेरा
जिस रास्ते से गुजरो लकीर बन जाती है
आईने को बार बार निहारते रहने से
खुद के मन में भी एक तस्वीर बन जाती है

अगर बुलंद हों किसी के इरादे
तो किस्मत को बदल सकता है
तोड़ दे दुनिया के हर बंधन को
तू सबसे आगे निकल सकता है ।।

टूट कर कांच सा बिखर जाने से क्या होगा
डूब जाने को दरिया में उतर जाने से क्या होगा
टकरा जा किसी चट्टान से तो कोई बात बने
वरना हालातों से मुकर जाने से क्या होगा ।

थक के ठहर जाना ये तेरी मंजिल ना थी
चार कदम और भी चलता मुश्किल न थी
तू अपनी तनहाइयों जी भर मुस्कुरा लिया होता
तेरे हाले दिल सुनाने को कोई महफ़िल न थी ।।

Conclusion

अगर आपको भी ये स्टोरी अची लगी हो तो एक कमेन्ट करके जरुर बतना और अपने सभी दोस्तों को शेयर जरुर करना और आप इसी तरहे मोटिवेशन स्टोरी या मोटिवेशन ब्लॉग पड़ना पसंद हे तो आप इस वेबसाइट पर जाके जरुर पड़ सकते हो और एक बार कमेन्ट बॉक्स में जरुर बतना की बिल गेट्कीस सक्सेस स्टोरी केसी लगी तो दोस्तों मिलते हे नेक्स्ट ब्लॉग में थंक यू

Read More:

Leave a Comment