30 Best motivational quotes for working hard 2024| motivational quotes for working hard 2024

हेलो दोस्तों स्वागत हे आप सभी का आज के इस न्यू ब्लॉग में तो दोस्तों आज का ब्लॉग बहुत खास हे क्यू की आज के ब्लॉग में हम Best motivational quotes for working hard 2024 आज इस ब्लॉग में हम बेस्ट मोटिवेशन विडियो के बारे में जानगे और अगर आपको भी ये मोटिवेशन विडिओ पसंद आये तो अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले और एक कमेन्ट जरुर कर देना और इसी तरहे के मोटिवेशन ब्लॉग पड़ने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर पड़ सकते हो धन्यवाद्

motivational quotes working hard

work hard, woman, laptop-7207531.jpg

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है। नीचे ऐसे गी कुछ कोट्स हैं जो आपमें जोश भर देंगे।

सफलता से प्यार इतना हो गया

कड़ी मेहनत क्या अब तो कुछ भी नामुमकिन नहीं लगता

जो लोग दिन रात सिर्फ
कड़ी मेहनत में डूबे रहते हैं
सफलता भी उन्हें ही पसंद करती है

अपना Focus हमेशा सिर्फ़
अपने काम पर रखो…
एक दिन कामयाबी
तुम्हारे कदमों में होगी

हम वो नहीं जो किस्मत के
लिखे पर भरोसा करके बैठ जाएं
हम उनमें से हैं जो मेहनत करके
मेहनत करके किस्मत को अपने हाथों से बदलते

hard working quots

कठिन परिश्रम वह कीमत होती है जो हमें किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए चुकानी पड़ती है. यदि आप यह कीमत चुका सकते हैं तो आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं

बदल लो ख़ुद को वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो,
बजबूरियों को कोसों मत हर हाल में चलना सीखो

गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं सकता कोई इंसान, जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा

यदि हम निरंतर अपने काम में लगे रहें,
तो हम जो चाहे वो कर सकते हैं

जीवन में ख़ामोशी से मेहनत करते रहो,
आपकी सफलता ख़ुद-बा-ख़ुद शोर मचा देगी

hindi quotes

ज़िंदगी मे सफल बनने के लिए बातो से नहीं रातो से लड़ना पड़ता है।

किस्मत को कोसने वाले लोग कोशिश ही नहीं किया करते।

आज अगर आप 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हो सकते
तो‌ कल आपको 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना होगा

पीछे देखकर अफसोस करने से बेहतर है
की आगे देखकर अपने लक्ष्य की तरफ बड़ा जाए

आज किताबों का हाथ पकड़ लोगे तो ,
कल काम मांगने के लिए लोगों के
पैर पकड़ने की नौबत नहीं आयेगी

हर दो मिनट की शोहरत के पीछे आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है

student quotes

मैं कड़ी मेहनत और लम्बे समय तक काम करने में यकीन करता हूँ,
इंसान अधिक काम करने से नहीं टूटता, बल्कि चिंता और असंयम से टूटता है

नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टाने तक तोड़ सकती है,
बात छोटी सी भी दिल मे चुब जाए अगर,
तो ज़िंदगी के रास्तों को भी मोड़ सकती है

जब भी आपको MOTIVATION की ज़रूरत हो
तो एकबार अपने माँ – बाप की तरफ देख लेना

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर

success quotes

सपने सच होंगे पर इस के लिए पहले आपको सपने देखने होंगे

मैं उस इंसान पर कभी दया नहीं करता जो कड़ी मेहनत करता हो, मैं उसकी प्रशंसा करता हूँ,
मैं उन पर दया करता हूँ जो काम नहीं करते, चाहे वो ख़ुद को समाज के जिस स्तर पर समझें

असफलता का मौसम सफलता का बीज बोने के लिए सबसे अच्छा समय है

मैंने कड़ी मेहनत की क़ीमत कड़ी मेहनत करके जानी

उसी काम में कड़ी मेहनत कीजिये जिस काम को करने में आपको मज़ा आये

मैं भाग्यशाली हूँ, कड़ी मेहनत आवश्यक है,
लेकिन भाग्य अपनी भूमिका निभाता है

ऐसा लगता है कि हम अपनी अपेक्षा से अधिक कर लेते हैं,
लेकिन कड़ी मेहनत के बाद

मुझे भाग्य के बारे में नहीं पता मैं कभी भी इसके भरोसे नहीं रहा, और मुझे उनसे डर लगता है जो इसके भरोसे रहते हैं,
मेरे लिए भाग्य कठिन परिश्रम और यह समझना कि क्या अवसर है और क्या नहीं !

योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाए

एक मात्र प्रतिभा जो किसी योग्य है,
वो है कठिन परिश्रम करने की प्रतिभा

Conclusion

हा तो दोस्तों केसा लगा आप को ये मोटिवेशन ब्लॉग केसा लगा अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो एक कमेन्ट जरुर करना और अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और इसी तरहे के ब्लॉग के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेना और कमेन्ट करना न भूले थंक यू

Read More 

Leave a Comment