Best deep motivational quotes in hindi 2024| deep motivational quotes 2024

हेलो दोस्तों स्वागत हे आप सभी का आज के इस न्यू ब्लॉग में तो दोस्तों आज के ब्लॉग में हम Best deep motivational quotes in hindi 2024 मोटिवेशन वो सब्द हे जो किसी के अंदर जूनून भर सकता हे और मोटिवेशन एक इसी एक दवा हे जो एक बार ले तो वो अपनी मंजिल की और निकल पड़ता हे तो दोस्तों अगर आपको भी ये मोटिवेशन ब्लॉग पसंद आये तो एक कमेन्ट जरुर कर देना और अपने सभी दोस्तों को शेयर जरुर करना और अगर आपको भी इसी तरहे के मोटिवेशन ब्लॉग पड़ना पसंद हे तो इस वेबसाइट पर जाके पड़ सकते हो और अपने सभी दोस्तों को शेयर जरुर करे थंक यू

deep motivational quotes

impossible, possible, motivation-6562613.jpg

भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं

जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी

अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं

कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं

“काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत

जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो

दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें

विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं

घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है

“बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते

जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है

“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को

या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे

जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते

ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है

“अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है

सक्सेस कोट्स

दिन की शुरुआत प्रेरक विचारों के साथ की जाए तो दिनभर उसका प्रभाव बना रहता है। प्रेरक विचारों को अपनाने से हमारी कई समस्याएं खत्म हो सकती हैं। जो लोग घमंड करते हैं, जिन्हें बहुत गुस्सा आते है, उन्हें किसी और शत्रु की जरूरत ही नहीं होती है। ऐसे लोग खुद ही अपने शत्रु होते हैं।

जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है

Business वही करते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं

जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं

सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है

बढ़ता वही है जो बदलता है

आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है

यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं

अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है

अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता

“जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें

आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे

हमें अपना सपना जीने में बहुत डर लगता है, इसीलिए हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता

ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा

जीने का हुनर सीख लिया, वहां भी सब्र कर खुद को जहाँ बेसब्र होना था

हालात इतने भी बुरे नहीं कि लोग मुझपे हसना शुरु कर दे, अभी सीने में आग बाकी है।

अपने अंदर अक्सर बदलाव लाते रहो परिस्थिति अपने आप सही हो जाएगी।

अच्छे समय में साथ बैठो या ना बैठो, पर बुरे समय में सबके साथ रहना

आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता, खुद से बात करिए, सारी समस्याएं खुद ब खुद खत्म हो जाएंगी

गिर गया था एक दिन रास्ते में, पर तुरंत उठा और आगे बढ़ गया

हौसलों से समझौता मत करना, मंज़िल तुमसे समझौता नहीं करेगी

inspire quotes

इस दुनिया में सबसे अलग दिखोगे, अभी जितना अन्धेरे में हो कल उतना ही उजाले में रहोगे

रास्ते का मज़ा लो मंज़िल का नहीं, मंज़िल तुम्हारा पता खुद ले लेगी

सीखाया नहीं जाता कि उड़ना कैसे है, जिनको मंजिल कि तलाश होती है वो खुद उड़ान भर लेते हैं

ये हद में रहना नहीं आता मुझे, मुझे हद को पार करना बखूबी आता है

तेरी तैयारी में कुछ कमी है, कोई नहीं अभी मंज़िल तक आने बहुत समय है

जो असफलता से भागते है, सफलता उन से भागती है

टालने वाले नहीं, कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है

जिन्हें अपने काम से प्यार होता है वो, Friday का इंतज़ार नहीं करते है

जो इंसान जिद्दी है, उसके लिए हर मुकाम आसान है

तुम्हारी कामयाबी सिर्फ तुम्हारी वजह से रुकी हुई है

किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।

तूफ़ान भी खौफ़ खाएगा, जब बन रण में वीर तू आएगा

सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है

नींद टूट जाएगी जब सपने बड़े होंगे।

आजाद परिंदा हूँ मैं, आसमान में उड़ना नहीं आसमां को चीरना चाहता हूँ मैं।

हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला और खुद पे भरोसा कम मत होने देना

कभी गुरुर मत करना खुद पर क्यों कि गुरूर टूटने में वक्त नहीं लगता

आज के बाद हर शख्स यहाँ मेरी तारीफ़ करता फिरेगा

ऐसा काम करना, के लोग तुम पे गुरूर करें, तुमसे नफरत नहीं

Conclusion

हा तो दोस्तों केसा लगा आप को ये मोटिवेशन ब्लॉग केसा लगा अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो एक कमेन्ट जरुर करना और अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और इसी तरहे के ब्लॉग के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेना और कमेन्ट करना न भूले थंक यू

Read More 

Leave a Comment