10 Best Attitude motivational shayari in hindi 2024| बेस्ट एटीट्यूड मोटिवेशन शायरी 2024

हेलो दोस्तों स्वागत हे आप सभी का आज के इस न्यू ब्लॉग में आज का ब्लॉग एटीट्यूड शायरी तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Attitude motivational shayari in hindi 2024 मोटिवेशन हमारे लिए एक बहुत ही जरुरी हे इसलिए हम आपके लिए मोटिवेशन लेक आते ही रहते हे तो दोस्तों अगर आपको भी ये मोटिवेशन ब्लॉग पसंद आये तो एक कमेन्ट करके जरुर बताना और अपने सभी दोस्तों को शेयर जरुर करना और अगर आपको भी मोटिवेशन पड़ना पसंद हे तो आप मेरी इस वेबसाइट पर जाके जरुर पढना थंक यू

Attitude motivational shayari

“दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से,
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग और हौसले हो बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है

ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है

मशहूर होना पर मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना,
मिल भी जाए अगर सारी कायनात भी आपको,
तो इसके लिए कभी अपनों से दूर ना होना

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
“बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
“जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
“तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है।

ये दुनिया का उसूल है जब तक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है

जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..

अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!

अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा

मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे
तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे.

Conclusion

अगर आपको भी ये मोटिवेशन ब्लॉग पसंद आया तो एक कमेन्ट करके जरुर बताना और अपने सभी दोस्तों को शेयर करना और ताकि उनको भी मोटिवेशन ब्लॉग पढ़े थंक यू

Read More:

Leave a Comment