हेलो दोस्तों स्वागत हे आप सभी का आज के इस न्यू ब्लॉग में हम पड़ने वाले हे हम सभी का मोटिवेशन तो आज का ब्लॉग Best motivational kavita in hindi 2024 | आज इस ब्लॉग में हम बेस्ट मोटिवेशन कविता के बारे में जानगे और अगर आपको भी ये मोटिवेशन कविता पसंद आये तो अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले और एक कमेन्ट जरुर कर देना और इसी तरहे के मोटिवेशन ब्लॉग पड़ने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर पड़ सकते हो धन्यवाद्
motivational kavita
चलना हमारा काम है
चलना हमारा काम है
“जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पड़ा
जब तक मंजिल न पा सकूं
तब तक मुझे न विराम है
चलना हमारा काम है…
झुक नहीं सकते
झुक नहीं सकते
प्राण-पण से करेंगे प्रतिकार
समर्पण की माँग अस्वीकार
दाँव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते”
चल तू अकेला!
चल तू अकेला!
तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला,
चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला!
तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो चल तू अकेला,
जब सबके मुंह पे पाश..
ओरे ओरे ओ अभागी! सबके मुंह पे पाश,
हर कोई मुंह मोड़के बैठे, हर कोई डर जाय!
तू ख़ुद की खोज में निकल
तू ख़ुद की खोज में निकल
तू ख़ुद की खोज में निकल
तू किसलिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
जो तुझसे लिपटी बेड़ियाँ
समझ न इनको वस्त्र तू
ये बेड़ियाँ पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
तू ख़ुद की खोज में निकल
चल सको तो चलो
चल सको तो चलो
सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो
इधर-उधर कई मंजिल है, चल सको तो चलो
बने बनाये हैं साँचे, जो ढल सको तो चलो…”
Conclusion
हा तो दोस्तों केसा लगा आप को ये मोटिवेशन ब्लॉग केसा लगा अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो एक कमेन्ट जरुर करना और अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और इसी तरहे के ब्लॉग के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेना और कमेन्ट करना न भूले थंक यू
Read More