हेलो दोस्तों स्वागत है इस न्यू मोटिवेशन ब्लॉग में तो दोस्त आज का ब्लॉग best business motivation quotes in Hindi 2024 इस ब्लॉग में आपको एक सक्सेस फुल मोटिवेशन कोट्स के बारे में पड़ेंगे तो दोस्तों अगर आपको भी य ब्लॉग पसंद आये तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और इस ब्लॉग को एक लाइक और एक कमेन्ट जरुर करना धन्येवाद
बेस्ट मोटिवेशन कोट्स
व्यवसाय में सफलता उस व्यक्ति के लिए होती है जो अपनी सीमाओं के बारे में सोचने की बजाय, उन्हें पार करने का तरीका ढूंढता है
वह उद्यमी ही सफल होता है, जो हर ताकतवर समस्या का सामना करने में उतना ही उत्साही रहता है, जितना उसे अपनी सफलता की प्राप्ति में रहता है
याद रखना भाई हमेशा ROLLS ROYEL के जेसे बनना जिससे की फालतू लोग तुमे AFFORD ना कर पाये
में खुद से लडूंगा
अपने अपनों के लिये
अपने सपनों के लिए
इतिहास रचने के लिए
ताने देने वालो का मुह बंद करने के लिए
खुद के SATISFACTION के लिए
अपने माँ बाप की सारी ख्वाइस पूरी करने के लिए
कपडे भले ही फटेपुराने हो लेकिन सपने हमेसा औकत से ऊपर देकना
जो रास्ता शुरू से कठिन होता है असल में वाही आगे चलकर सबसे आसान लगने लगता है
व्यवसायी के लिए समय और मौके का मूल्य बहुत अधिक होता है, इसलिए उन्हें इसे बेहतर तरीके से उपयोग करना सीखना चाहिए
बिज़नेस की सफलता उस इंसान को मिलती है, जो समय पर नहीं बल्कि समय से पहले उठता है और समय से आगे चलता है
किसी को मत बताना
- अपना बेंक बेलेंस
- अपनी कमजोरी
- अपनी ताकत
- अपने परिवार की समस्या
- अपना दुश्मन
- अपना प्यार
- अपनी मंजिल
- अपना अगला कदम
अकेलापन ही हमें हमारी मंजिल की तरफ खिचता है
एक बात हमेसा याद रकना गुजरा हुआ वक्त और गुजरा आदमी दोबारा वापस लोट कर नही आते
सक्सेस कोट्स
व्यवसाय आसान नहीं है, लेकिन उससे सीखना और अपनी गलतियों से सीखते रहना सफलता का रास्ता होता है
व्यवसाय की दुनिया में जीत हासिल करने के लिए हमें दूसरों से अलग नहीं, बल्कि उनसे बेहतर होना होगा
व्यवसाय की दुनिया में सफल होने के लिए अच्छा समय नहीं होता, सही समय होता है
व्यापार वह साधन है, जिससे आप अपनी आज की जरूरतों को पूरा करते हुए अपने भविष्य को सुखद बना सकते हैं
व्यवसाय की दुनिया में सफलता उस व्यक्ति के लिए होती है जो अपनी सीमाओं के पार निकलने की कोशिश करता है
सफलता के लिए सिर्फ एक विचार का होना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसे कार्य रूप में उतारने की सही नीयत, तरीका और कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है
व्यवसाय को सफल बनाने के लिए बिना सोचे-समझे निर्णय नहीं लेने चाहिए।“
“व्यवसाय की शुरुआत में सफलता पाने के लिए आपको अपनी पहचान बनाने की जरूरत होती है।“
“व्यवसाय में सफलता पाने के लिए नियमित रूप से अध्ययन करें और अपने व्यवसाय को नवीनता और नए विचारों से भरें।“
व्यवसाय की सफलता के लिए, आपको आगे बढ़ने के लिए तैयार होना होगा, नकारात्मकता को दूर करना होगा और नए उत्पादों और सेवाओं की तलाश में रहना होगा।“
“व्यवसायी की आंधी में तबके वो सफल होते हैं, जो अपने मकसद को हमेशा अपने आगे रखते हैं।“
व्यवसायी का सफलता पाने का राज है उनकी सक्रियता और निरंतर प्रयास।“
“व्यवसायी को हमेशा नए विचारों और नए उत्पादों को खोजने की क्षमता रखनी चाहिए।“
व्यवसायी को आत्मविश्वास और संघर्ष की शक्ति का सही उपयोग करना सीखना चाहिए।“
व्यवसायी को हमेशा बिना किसी डर या भय के, नए और उच्च मानकों को अपनाने की क्षमता रखनी चाहिए।“
व्यवसाय उत्पादन से शुरू होता है, सेवाओं से समाप्त नहीं।“
सफलता के लिए व्यवसाय में उचित संचालन का महत्वपूर्ण रोल होता है।“
व्यवसाय में असफलता केवल विफलता नहीं होती, बल्कि यह अनुभव की एक ऊंची शिखर होती है।“
व्यवसाय का मूल नहीं, विचार होता है।“
अच्छे व्यवसायी के लिए संघर्ष उसके उड़ने के पंख होते हैं।“
व्यवसाय में सफल होने के लिए सफलता से ज्यादा जरूरी होता है सहनशीलता
पॉवर फुल मोटिवेशन कोट्स
बिज़नस कोट्स
बिज़नेस में सफ़ल होने के लिए आपको दुनियां से झूठे वादे करने की कोई ज़रूरत नहीं है,
सिर्फ अपने प्रोडक्ट की Quality में दम रखो, अगर आपके प्रोडक्ट में दम है तो दुनियां बिना आपसे कुछ सुने ही आपका प्रोडक्ट ख़रीदेगी
बिज़नेस में ख़तरनाक चीज़ है, वो है विकसित ना होना !!
यदि आप अपने बिज़नेस की डिटेल्स नहीं समझते हैं तो आप जल्द ही फेल हो जाएँगे !!
किसी भी कंपनी को ज़्यादा चमकदार होने का आदी नहीं होना चाहिए,
क्योंकि चमकदार चीज़े ज़्यादा दिन तक नहीं चलती !!
यदि आप आलोचनाओं से डर रहे हो तो,
कुछ भी नया करने की कोशिश मत करो !!
सबसे ज़्यादा जोख़िम तब होता है जब आपको पता ही नहीं होता है कि आप क्या कर रहे हैं !!
समय हमेशा अच्छी कंपनियों का मित्र होता है, और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन !!
लोगों के असफल होने की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि वो कुछ नया करने से हमेशा डरते हैं !!
अगर आज आप जोख़िम नहीं उठाते हैं तो,
आपको आने वाला कल जोखिमों से भरा होगा !!
आपके द्वारा लिए गए फ़ैसले ही आपको भविष्य में सफ़ल या असफल बनाते हैं !!
आपका लक्ष्य नौकरी पाने का नहीं,
बल्कि दूसरों को नौकरी देना का होना चाहिए !!
Conclusion
तो दोस्त आपको भी अगर य ब्लॉग पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करना और एक कमेन्ट जरुर करना इसी तरहे के ब्लॉग पड़ना पसंद हे तो में अपने दुसरे ब्लॉग का लिंक डाल दूंगा
Read More :
motivational thoughts in Hindi 2024
Best Motivational Story In Hindi 2024
Best motivational wallpaper for mobile 2024
Best Sonu Sharma motivation line in Hindi 2024