यह सिर्फ एक एहसास है और आपके प्रेरणा का स्रोत कोई भी हो सकता है, चाहे एक व्यक्ति, एक किताब, एक मशहूर हस्ती, एक शिक्षक, माता-पिता, आपके सपने, कुछ भी। वह स्रोत जो हमें सर्वश्रेष्ठ करने और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं वे ही हमारी प्रेरणा का स्रोत होते हैं। best motivation quotes in Hindi जिन्दगी में आगे बड़ने के लिए कोट्स
1. बेस्ट मोटिवेशन कोट्स
जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है
जहां तुम हो वही से शुरू करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो।
ज्ञान ही वह नींव है जिस पर सफलता का झंडा लहरा सकता है।
एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है।
अपने हौसले बुलंद रखेंगे तो किस्मत भी सलाम करेगी।
माना कि किताबों की बहुत अहमियत है, लेकिन सबक वही याद रहता है जो वक़्त सिखाता है।
उम्मीद की रौशनी को कभी कम ना होने देना, एक जुगनू ही काफी होता है उजाला करने के लिए
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
भगवान सब सुनता है सिर्फ सच्चे दिल से श्रद्धा से उस से मांगना चाहिये। जितना दिया भगवान ने उसमें खुश रहो। और जो नहीं तुम्हारे पास उसके लिए भगवान को कोसना बंद करो
कोई चीज़ आसानी से मिल जाये, उसमें ज्यादा मजा नहीं आता। भोजन अगर थाली में परोस के मिल जाये तो उसमें इतना मजा नहीं आता बजाये की खुद बना के थाली में परोसना उस खाने का मजा अलग ही आता
महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं
मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं हट दूंगी जो मैं कर सकती हूं
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे
केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l “
“ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा
चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।
शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा
जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।।
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर। चलते वक्त के साथ चल, उसमें सिमटने की कोशिश न कर। मन में चल रहे युद्ध को विराम दें, खामख्वाह खुदसे लड़ने की कोशिश न कर
मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा, जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए
अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो
बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
कहते है काला रंग अशुभ होता है। पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है
. भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरने है
कर्म भूमी की दुनिया में, श्रम सभी को करना है
और एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता
. दुनिया को जितने का हौसला रखो..एक बार हारने से कोई फ़क़िर नहीं बनता
एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता
जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है
“मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है
“हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको.. काफिला खुद बन जाएगा
“सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है.. अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर.. ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है
चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है, लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है
“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है।
“जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता
“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी
महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं
अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा
1. सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है
2. Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं
“मिसाल क़ायम करने के लिए,
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं।
2024 के बेस्ट UPSC मोटिवेशनल कोट्स
कठोर परिश्रम व्यक्ति की असली पूंजी होती है, जिसके माध्यम से वह मनचाही सफलता प्राप्त कर सकता है. जीवन में किसी भी चीज को पाने के लिए कठिन परिश्रम बहुत जरूरी होती है. यदि आप सही दिशा में सही तरीके से काम करते हुए कठिन मेहनत करते हैं तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. नीति के जानकारों का कहना है कि अपने सपनों को सींचने के लिए या फिर कहें साकार करने के लिए उसे अपने पसीने से सींचना पड़ता है.